बच्चों ने समर कैंप में योग-ध्यान से लेकर राग भैरव तक सीखा

लाइफ रिपोर्टर @ पटना किलकारी बाल भवन केंद्र रविवार को बच्चों से गुलजार हो उठा. गरमी की छुट्टी के वक्त बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है जो कि लगातार 14 जून तक चलेगा. इसमें बच्चे काफी मस्ती करेंगे. इस बीच मस्ती के साथ-साथ और भी कार्य सीखने का अवसर मिलेगा. किलकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 12:08 AM

लाइफ रिपोर्टर @ पटना किलकारी बाल भवन केंद्र रविवार को बच्चों से गुलजार हो उठा. गरमी की छुट्टी के वक्त बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है जो कि लगातार 14 जून तक चलेगा. इसमें बच्चे काफी मस्ती करेंगे. इस बीच मस्ती के साथ-साथ और भी कार्य सीखने का अवसर मिलेगा. किलकारी बिहार बाल भवन केंद्र में 3500 बच्चों ने अपना नामांकन करवाया है. बच्चों में उत्सुकता देखने लायक रही. इस बीच बच्चों को पढ़ाई के साथ- साथ खेल, विज्ञान, नृत्य एवं नाटक, चित्रकला, कंप्यूटर एवं लेखन, संगीत, क्राफ्ट एवं मूर्तिकला आदि चीजें सीखने का अवसर मिल रहा है. सभी कार्यक्रम किलकारी बाल भवन में ही संपन्न होंगे. रविवार को उमेश वर्मा एवं राजीव रंजन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों को योग एवं ध्यान के कुछ टिप्स भी दिये. वहीं कराटे, बैंडमिंटन, शतरंज की जानकारी दी गयी. पवन कुमार ने कबाड़ी चीजों से खिलौने बनाना सिखाया. साधना कुमारी द्वारा बच्चों को शास्त्रीय संगीत में राग भैरव भी सिखाया गया. अपनी रुचि के अनुसार बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके साथ- साथ वीडियो एडिटिंग, फिल्म मेकिंग की भी जानकारी दी गयी. इस तरह समर कैंप को और भी मनोरंजक बनाने के लिए बीच-बीच में बच्चों को ग्लूकोज एवं टॉफियां भी दी गयीं.

Next Article

Exit mobile version