बातचीत, स्टूडेंट्स से बेहतर जानकारी मिली
बेहतर जानकारी मिलीपटनाबीटेक में एडमिशन के लिए यहां जानकारी प्राप्त की. यहां आकर और भी अधिक जानकारी मुझे मिली. सभी विषय के बारे में जानकारी मैने जुटायी. राहुल कुमार, छपरायहां आकर एडमिशन प्रक्रिया के बारे में काफी कुछ जानने को मिला. आगे कौन सा विषय सलेक्ट करना है इसकी जानकारी यहां मिली. अनुराग कुमार, बाजार […]
बेहतर जानकारी मिलीपटनाबीटेक में एडमिशन के लिए यहां जानकारी प्राप्त की. यहां आकर और भी अधिक जानकारी मुझे मिली. सभी विषय के बारे में जानकारी मैने जुटायी. राहुल कुमार, छपरायहां आकर एडमिशन प्रक्रिया के बारे में काफी कुछ जानने को मिला. आगे कौन सा विषय सलेक्ट करना है इसकी जानकारी यहां मिली. अनुराग कुमार, बाजार समिति यहां आने पर कंफ्यूजन दूर हुआ. अब बिल्कुल ही दृष्टि साफ हो गयी है. कहां एडमिशन लेना है यह अब स्थिति साफ हो गयी है.पूजा कुमारी, राजगीर यहां आने के बाद समस्या का समाधान हुआ है. बीटेक में एडमिशन लेना है. पहले काफी मुश्किल हो रही थी कहां जाना है कहां एडमिशन लेना है. सुजीत कुमार, आराबीटेक में एडमिशन के बारे में जानकारी ली. फेयर में काफी बेहतर संस्थान की मौजूदगी ने काफी समस्या हल कर दी सौरभ, पटना