नदी में गोता लगाते रहे गोताखोर, नहीं मिले शव
खगडि़या. शनिवार को मोरकाही थाना क्षेत्र के गड़ैया घाट पार करते समय एक डेंगी (छोटी नाव) पलट गयी. नाव पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा महिला पुरुष वार थे. इसमें से 8 से 10 लोग किसी तरह तैर कर नदी से बाहर निकल आये थे, लेकिन सिमराहा के तेतर सदा की बहू तथा महेंद्र सदा […]
खगडि़या. शनिवार को मोरकाही थाना क्षेत्र के गड़ैया घाट पार करते समय एक डेंगी (छोटी नाव) पलट गयी. नाव पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा महिला पुरुष वार थे. इसमें से 8 से 10 लोग किसी तरह तैर कर नदी से बाहर निकल आये थे, लेकिन सिमराहा के तेतर सदा की बहू तथा महेंद्र सदा की बहू के अलावा नवटोलिया के महेंद्र सिंह की पत्नी तथा पुत्री लापता हैं. लापता को खोजने के लिए गोताखोर विभिन्न तरह के उपकरण के साथ नदी में गोता लगाते रहे. पर, सफलता हाथ नहीं लगी. एसडीआरएफ की टीम के अवर निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि नदी के ऊपर जितनी तेज धार है, उससे कहीं ज्यादा तेज धार नदी के नीचे है. इस कारण लापता को खोजने में परेशानी हो रही है.