ऑडिशन नहीं होने पर लगाया जाम
दानापुर : थाना क्षेत्र के आरपीएस मोड़ स्थित मंगलम कॅलोनी में रविवार को सुर संगम का ऑडिशन नहीं होने पर कलाकारों ने बेली रोड को आरपीएस मोड़ के पास जाम कर दिया. उग्र कलाकारों ने टायर जला कर आगजनी भी की. सूचना पाकर दानापुर व रूपसपुर थानों पुलिस पहुंची. पुलिस ने किसी तरह कलाकारों को […]
दानापुर : थाना क्षेत्र के आरपीएस मोड़ स्थित मंगलम कॅलोनी में रविवार को सुर संगम का ऑडिशन नहीं होने पर कलाकारों ने बेली रोड को आरपीएस मोड़ के पास जाम कर दिया. उग्र कलाकारों ने टायर जला कर आगजनी भी की.
सूचना पाकर दानापुर व रूपसपुर थानों पुलिस पहुंची. पुलिस ने किसी तरह कलाकारों को समझा–बुझा कर जाम हटवाया. कलाकारों ने बताया कि शनिवार को सुर संगम के तीसरे ऑडिशन के लिए राजीव नगर रोड नंबर-23 के वीणा विद्या निकेतन में बुलाया गया था.
जब वहां पहुंचे, तो ऑडिशन ले रहे लोगों ने बताया कि रविवार को आरपीएस मोड़ मंगलम कॉलोनी में ऑडिशन लिया जायेगा. रविवार को सुबह मंगलम कॉलोनी पहुंचने पर सुर संगम का कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. इसके बाद कलाकार भड़क गये और उन्होंने बेली रोड जाम कर दिया.
रोहतास के लोकेश सिंह, प्रमोद व सोनू समेत कई कलाकरों ने बताया कि करीब दो हजार कलाकार ऑडिशन देने के लिए आये थ़े इनमें मात्र ढाई सौ शनिवार को राजीव नगर ऑडिशन लिया गया.
बाकी लोगों को रविवार को मंगलम कॉलोनी में बुलाया गया था . यहां पहुंचने पर कलाकारों ने पाया कि सुर संगम का कोई अधिकारी ऑडिशन के लिए मौजूद नहीं था. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश व रूपसपुर के थानाध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि कलाकारों को गलत पते पर बुलाया गया था.