व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे सात अपराधी गिरफ्तार

पटना : एक व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे सात लोगों को पुलिस ने शनिवार को कदमकुआं थाने के पार्क रोड से गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार कट्टा, छह कारतूस, आठ हजार 960 रुपये व आठ मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में दीपक कुमार सहनी उर्फ अविनाश (सोनवां पीड़ी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 2:56 AM

पटना : एक व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे सात लोगों को पुलिस ने शनिवार को कदमकुआं थाने के पार्क रोड से गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार कट्टा, छह कारतूस, आठ हजार 960 रुपये आठ मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार अपराधियों में दीपक कुमार सहनी उर्फ अविनाश (सोनवां पीड़ी, इस्लामपुर, नालंदा), कन्हाई कुमार यादव उर्फ फेकनी (कुतुबपुर, करपी, अरवल), कुंदन कुमार (गंज महलपुल, बिहारशरीफ), नंदू कुमार (बैरिया, संपतचक) अरविंद कुमार (पंचरूखिया, खुशरूपुर), गोविंद कुमार (खुशरूपुर) अजय कुमार (राजा बाजार, चौधरी टोला) शामिल हैं.

दर्ज हैं कई और मामले

पकड़े गये सभी अपराधियों का पुराना आपराधिक रेकॉर्ड है. ये पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं. दीपक, फेकनी, कुंदन के खिलाफ कदमकुआं थाने में लूट, चोरी आर्म्स एक्ट के तीनतीन मामले नंदू, अरविंद, गोविंद अजय के खिलाफ कदमकुआं कोतवाली थाने में लूट चोरी के दोदो मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version