रांची से मोतिहारी जा रही बस पलटी, एक की मौत

फुलवारीशरीफ: पटना- गया रोड में गौरीचक के मुसना पर रविवार की अहले सुबह यात्रियों से खचाखच भरी टाटा मैजिक बस बजरंगबली मंदिर के पस पेड़ से टकरा कर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी . बस के पलटते ही यात्रियों में कोहराम मच गया. बस झारखंड से पटना के लिए आ रही थी . घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 6:41 AM
फुलवारीशरीफ: पटना- गया रोड में गौरीचक के मुसना पर रविवार की अहले सुबह यात्रियों से खचाखच भरी टाटा मैजिक बस बजरंगबली मंदिर के पस पेड़ से टकरा कर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी . बस के पलटते ही यात्रियों में कोहराम मच गया. बस झारखंड से पटना के लिए आ रही थी . घटना के वक्त अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे, जिसके चलते उन्हें संभालने का भी मौका नहीं मिला . हादसे में घटनास्थल पर ही एक यात्री की मौत हो गयी , जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गये .

चार यात्रियों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है . मृतक की शिनाख्त मोतिहारी निवासी महेश पाठक (50 वर्ष) के रूप में की गयी . पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भरती कराया है . पुलिस के मुताबिक घायलों में एक महेश पाठक की पत्नी नर्मदा पाठक (45 वर्ष) एवं नेपाल निवासी तीन सहोदर भाई भी शामिल हैं . इनमें नेपाल निवासी पीतांबर ठाकुर के तीन पुत्रों तुषार कुमार (14 वर्ष), हर्ष (11 वर्ष) व यश कुमार (नौ साल )शामिल हैं. घायलों में नर्मदा ठाकुर की हालत गंभीर बतायी जा रही है .

जानकारी के अनुसार रांची से मोतिहारी जा रही यात्रियों से खचाखच भरी टाटा मैजिक बस रविवार की अहले सुबह करीब पांच बजे पटना के गौरीचक से गुजर रही थी. जब सभी यात्री गहरी नींद में थे उसी वक्त बस मुसना पर एक मंदिर के पास पेड़ से टकरा कर सड़क किनारे पलट गयी . पुलिस के मुताबिक बस का चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया . गौरीचक के थानेदार उमेश कुमार ने बताया कि बसचालक नींद में होगा, जिसके कारण दुर्घटना हो गयी . मोतिहारी निवासी महेश पाठक एपीआइ पत्नी के साथ रांची से आ रहे थे . उन्हें पटना होते हुए मोतिहारी जाना था, पर दुर्घटना में मौत हो गयी . मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है . उनकी पत्नी नर्मदा पाठक समेत घायल तीनों भाइयों की हालत ज्यादा नाजुक है .

Next Article

Exit mobile version