खाली करायी गयी एनएमसीएच की जमीन

पटना सिटी: पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर रविवार को भी एनएमसीएच की जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने जिला प्रशासन नया गांव जल्ला रोड पहुंचा. मीना बाजार सादिकपुर कूड़ा पर से अभियान की शुरुआत की गयी. 72 अवैध पक्के मकानों को तोड़ा गया. प्रशासन के कड़े रुख को देखते हुए अतिक्रमणकारी स्वयं मकान खाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 6:41 AM
पटना सिटी: पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर रविवार को भी एनएमसीएच की जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने जिला प्रशासन नया गांव जल्ला रोड पहुंचा. मीना बाजार सादिकपुर कूड़ा पर से अभियान की शुरुआत की गयी. 72 अवैध पक्के मकानों को तोड़ा गया. प्रशासन के कड़े रुख को देखते हुए अतिक्रमणकारी स्वयं मकान खाली कर रहे थे.
लगातार चल रहे अभियान से अवैध कब्जाधारियों के हौसले पस्त हो चुके हैं. रविवार को प्रशासनिक रणनीति के तहत अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान की कमान सिटी डीएसपी राजेश कुमार व एसडीओ अनिल राय ने संभाल रखी थी. दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ अभियान तकरीबन 3 बजे तक चला. जल्ला रोड में आगे बढ़ते हुए कूड़ा पर 72 अवैध मकानों को तोड़ कर प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को स्वयं मकान खाली करने का आदेश दिया.
शादीवाले घर को नहीं तोड़ा प्रशासन की टीम ने
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासन का मानवीय पहलू भी दिखा. एक घर में विवाह समारोह की तैयारी चल रही थी, जिसको देखते हुए उक्त मकान को नहीं तोड़ा गया. एसडीओ ने बताया कि शादी समारोह के उपरांत उक्त मकान को तोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि अभियान सोमवार को भी चलेगा. अभियान में पटना सिटी डीएसपी राजेश कुमार, दंडाधिकारी उमेश सिंह, शंकर शरण ओमी व कृष्ण नारायण शुक्ला के अलावा आलमगंज थाना के इंस्पेक्टर अकील अहमद दल-बल के साथ सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version