मौसम की मार: ट्रेन के पांच कोचों के एसी फेल होने से यात्री आक्रोशित गरीब रथ पर पथराव, फूटे शीशे

पटना: गरीब रथ के कोच में एसी कूलिंग क्यों नहीं कर रहा है? इतनी प्रचंड गरमी है यात्रियों को मारना है क्या? हमलोग इतनी गरमी में दिल्ली से पटना तक चले आये, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इसे ठीक कराने की कोशिश नहीं की. आप लोग अपना रवैया तुरंत सुधार लीजिए.. कुछ इसी तरह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 6:43 AM
पटना: गरीब रथ के कोच में एसी कूलिंग क्यों नहीं कर रहा है? इतनी प्रचंड गरमी है यात्रियों को मारना है क्या? हमलोग इतनी गरमी में दिल्ली से पटना तक चले आये, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इसे ठीक कराने की कोशिश नहीं की. आप लोग अपना रवैया तुरंत सुधार लीजिए.. कुछ इसी तरह से गरीब रथ के यात्री रेलवे अधिकारियों पर अपना गुस्सा निकाल रहे थे.

रविवार को नयी दिल्ली से जयनगर जा रही गरीब एक्सप्रेस (12570) के पांच कोच का एसी फेल हो गया. इससे उन कोचों में सफर कर रहे नाराज यात्रियों ने पटना स्टेशन पर जम कर हंगामा किया. लोगों ने ट्रेन के शीशे फोड़ दिये. हंगामे और तोड़फोड़ के कारण ट्रेन 1.20 घंटे तक प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ही खड़ी रही. यात्रियों के आक्रोश के आगे अधिकारियों की एक नहीं चली. वहीं ट्रेन पर पत्थरबाजी से तीन एसी कोचों के शीशे फूट गये.

भाग निकले उप मैनेजर
गरमी से बेहाल यात्री सीट नहीं, बल्कि दरवाजे के पास बैठ कर सफर कर रहे थे. भीड़ इतनी अधिक थी कि बैठने के लिए दरवाजा भी कम पड़ गया. वहीं जंकशन पर आक्रोशित यात्रियों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की और जी 6, जी 7 और जी 12 का शीशा फोड़ दिया. पत्थरबाजी देख चेंबर में बैठे उप स्टेशन मैनेजर एके पासवान अपनी कुरसी छोड़ मौके से भाग गये. वहीं यात्रियों का कहना था कि पैक शीशे और उसमें एसी खराब होने से यात्रियों खासकर बच्चे और बुजुर्ग यात्रियों को काफी दिक्कतें हुईं.

Next Article

Exit mobile version