मंत्री मूल विभाग के काम को ही पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो प्रभारवाले विभाग का काम क्यों करेंगे? नीतीश से मंत्रिमंडल विस्तार का अनुरोध करते हुए कहा है कि भले ही तीन माह के लिए जदयू विधायक मंत्री बनेंगे, पर बाद में वे पूर्व मंत्री तो कहलायेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि अनुज कुमार सिंह के शामिल होने से मगध क्षेत्र में भाजपा मजबूत हुई है. इसका असर विधानसभा चुनाव में दिखेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर जिलों में कार्यक्रम होंगे. इसमें मोदी द्वारा हुए विकास के कार्य की लोगों को जानकारी दी जायेगी. अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में लोगों को बताया जायेगा कि दो साल के नीतीश कुमार के कार्यकाल में एक भी नयी योजनाएं नहीं शुरू हुई. जदयू से भाजपा में शामिल हुए विधान परिषद सदस्य अनुज कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक मे ं95 प्रतिशत ने हमें भाजपा में शामिल होने का अनुरोध किया.