23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह नामजद सहित 500 पर प्राथमिकी

पटना : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जीएम (कॉमर्शियल) सतीश कुमार सिंह ने अपने ऊपर हुए हमले के संबंध में कोतवाली थाने में छह नामजद सहित पांच सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि शनिवार को जब वह दफ्तर जा रहे थे, तभी हंगामा कर रहे कर्मचारी व जूनियर इंजीनियर […]

पटना : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जीएम (कॉमर्शियल) सतीश कुमार सिंह ने अपने ऊपर हुए हमले के संबंध में कोतवाली थाने में छह नामजद सहित पांच सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

उन्होंने कहा कि शनिवार को जब वह दफ्तर जा रहे थे, तभी हंगामा कर रहे कर्मचारी जूनियर इंजीनियर ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में उनका सिर भी फट गया.

हमला करनेवालों में जितेंद्र प्रताप सिंह, सुमन आनंद, सोनी, वीरेंद्र प्रताप, शिव कुमार पांडेय बबलू लाल यादव सहित पांच सौ अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. कोतवाली थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ जान मारने का प्रयास, मारपीट, हंगामा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है.

अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मालूम हो कि शुक्रवार को हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में बिजली कर्मियों ने शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे से ही बेली रोड स्थित मुख्यालय को जाम कर दिया था. समझाने पहुंचे पटना के डीएम को भी फजीहत ङोलनी पड़ी थी. इसी दौरान जीएम अन्य कई अधिकारियों को उग्र कर्मियों ने पीट दिया था. उग्र कर्मियों ने यूनियन नेताओं को भी नहीं बख्शा था. कर्मी शाम पांच बजे तक हंगामा करते रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें