93.93 परसेंट रहा केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट
संवाददाता, पटनाकेंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) पटना रीजनल ऑफिस का सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट 93.93 परसेंट रहा. इस बार केवीएस पटना जोन से दो हजार आठ परीक्षार्थी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए. पूरे जोन से 29 केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा ली गयी थी. इस बार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में एक परसेंट […]
संवाददाता, पटनाकेंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) पटना रीजनल ऑफिस का सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट 93.93 परसेंट रहा. इस बार केवीएस पटना जोन से दो हजार आठ परीक्षार्थी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए. पूरे जोन से 29 केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा ली गयी थी. इस बार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में एक परसेंट कम रहा है. इस संबंध में केवीएस पटना जोन के रीजनल ऑफिसर एमएस चौहान ने बताया कि छह परसेंट छात्रों को सफलता नहीं मिल पायी है. ये छात्र कंपार्टमेंटल की परीक्षा में शामिल होंगे. श्री चौहान ने कहा कि केवीएस पटना जोन के टॉपरों की लिस्ट मंगलवार को जारी किया जायेगा.