मोदी सरकार का आज परदाफाश करेगी युवा कांग्रेस

पटना. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस पूरे राज्य में केंद्र की मोदी की सूट-बूट की सरकार का मंगलवार को परदाफाश करेगी. मंगलवार को पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सूट-बूट धारण कर एक साल के पूर्व लोकसभा चुनाव में की गयी घोषणा का परदाफाश करेंगे. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुमार आशीष ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 9:06 PM

पटना. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस पूरे राज्य में केंद्र की मोदी की सूट-बूट की सरकार का मंगलवार को परदाफाश करेगी. मंगलवार को पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सूट-बूट धारण कर एक साल के पूर्व लोकसभा चुनाव में की गयी घोषणा का परदाफाश करेंगे. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुमार आशीष ने कहा कि यह सरकार युवा, किसान व मजदूर विरोधी है. युवाओं को स्वप्न दिखा कर अपनी तरफ करनेवाले मोदी सरकार को युवाओं ने पहचान लिया है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम मिलनेवाला है. यह सरकार जुमले व कॉरपोरेट घराने के समर्थन वाली सरकार है. युवा कांग्रेस ने किसान विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ किसानों के बीच जाकर राष्ट्रपति के नाम से पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया है. इसमें किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version