मोदी सरकार में ग्यारह फीसदी निर्यात में कमी : कांग्रेस
संवाददाता,पटनाप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा अशोक चौधरी ने सोमवार को केंद्र की भाजपा सरकार के एक साल के काम के खिलाफ कांग्रेस ने हमला करते हुए कहा कि बिना आर्थिक दूरदृष्टि, राजस्व संबंधी दिशा व वित्तीय समझदारी के काम हो रहा है. इसका परिणाम है कि पिछले साल के मुकाबले अभी तक निर्यात में ग्यारह फीसदी […]
संवाददाता,पटनाप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा अशोक चौधरी ने सोमवार को केंद्र की भाजपा सरकार के एक साल के काम के खिलाफ कांग्रेस ने हमला करते हुए कहा कि बिना आर्थिक दूरदृष्टि, राजस्व संबंधी दिशा व वित्तीय समझदारी के काम हो रहा है. इसका परिणाम है कि पिछले साल के मुकाबले अभी तक निर्यात में ग्यारह फीसदी की कमी हुई है. औद्योगिक क्षेत्र में मात्र 3.5 फीसदी वृद्धि हुई जो 2009 के बाद सबसे कम है. सीमेंट उद्योग के उत्पादन में 4.2 फीसदी की कमी आयी. रियल इस्टेट सेक्टर में नकारात्मक विकास हो रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन, जीडीपी में 10 फीसदी बढ़ोतरी, डिजिटल इंडिया, महंगाई कम करने आदि का सपना दिखा कर सत्ता में आये थे. भारतीय उद्योग को नये आर्थिक ब्लू पिं्रट का सपना दिखाया था. लेकिन वह सुर्खियां आकर्षित करनेवाला प्रिंट बन गया. मोदी सरकार मेक इन इंडिया को एक राजनीतिक नारे के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.सरकार का कृषि क्षेत्र में निवेश कम हुआ है. राष्ट्रीय कृषि योजना में 7426 करोड़ रुपये व प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 8156 करोड़ रुपये की कटौती हुई है. महंगाई कम करने का दावा करनेवाली मोदी सरकार में थाली से दाल गायब हो गया है. दाल के साथ फल व सब्जी की कीमत बढ़ रही है. पेट्रोल की कीमत में बार-बार वृद्धि से आम आदमी परेशान है.