फाइलेरिया से बचाव के लिए अभियान 29 से
पटना. फाइलेरिया से बचाव के लिए सूबे के 24 जिलों में डाइ इथाइल कार्बामाजिन (डीइसी) की खुराक दी जायेगी. फाइलेरिया के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर नारायण ने बताया कि अभियान की शुरुआत 29 मई से होगी. दवा गर्भवती महिला, स्तनपान करानेवाली महिला और छोटे बच्चों को नहीं दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व […]
पटना. फाइलेरिया से बचाव के लिए सूबे के 24 जिलों में डाइ इथाइल कार्बामाजिन (डीइसी) की खुराक दी जायेगी. फाइलेरिया के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर नारायण ने बताया कि अभियान की शुरुआत 29 मई से होगी. दवा गर्भवती महिला, स्तनपान करानेवाली महिला और छोटे बच्चों को नहीं दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व राज्य के 14 जिलों में डीइसी की खुराक खिलायी जा चुकी है. दवा खिलाने के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों को भी एलर्ट किया गया है,जिससे किसी भी मरीज को परेशानी के बाद उसका इलाज किया जा सके.