27 को सभी जिला व प्रखंडों में सरकार का पुतला दहन : पप्पू यादव

पटना. जनक्रांति अधिकार मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 27 मई को पटना समेत सभी जिला व प्रखंड मुख्यालयों में सरकार के पुतला दहन की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि 29 मई को पटना में कारगिल चौक पर उनके नेतृत्व में महाधरना दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 10:06 PM

पटना. जनक्रांति अधिकार मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 27 मई को पटना समेत सभी जिला व प्रखंड मुख्यालयों में सरकार के पुतला दहन की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि 29 मई को पटना में कारगिल चौक पर उनके नेतृत्व में महाधरना दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को क्लिनिकल स्टैबलिशमेंट एक्ट के विरोध कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ कोर्ट में अवमानना का मुकदमा करना चाहिए. उन्होंने ने विधान परिषद के स्थानीय निकाय कोटे की सीटों के लिए हो रहे चुनाव में मोरचा के कुछ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी की. उन्होंने बताया कि खगडि़या से प्रमोद यादव, गया से जितेंद्र यादव उर्फ बच्चू यादव, नवादा से सलमान खुर्शीद, मधुबनी से राजकुमार यादव, मुंगेर से फैसल उर्फ रुमी, कटिहार से श्रीनिवास यादव उर्फ पगला यादव मोरचा के उम्मीदवार होंगे. मोरचा समस्तीपुर में प्रो शील राय को समर्थन करेगा.

Next Article

Exit mobile version