विकास भवन में भी बनाइए रंगीन वोटर कार्ड
– पटना जिले में शुरू हुआ दूसरा केंद्र : फ्लैग – वोटरों के रुझान को देखते हुए लिया गया निर्णय संवाददाता, पटना पटना में रंगीन वोटर कार्ड बनाने के लिए दूसरा केंद्र शुरू हो गया है. विकास भवन में सोमवार को इसका सेट अप तैयार कर दिया गया, जो मंगलवार से काम करने लगेगा. वोटर […]
– पटना जिले में शुरू हुआ दूसरा केंद्र : फ्लैग – वोटरों के रुझान को देखते हुए लिया गया निर्णय संवाददाता, पटना पटना में रंगीन वोटर कार्ड बनाने के लिए दूसरा केंद्र शुरू हो गया है. विकास भवन में सोमवार को इसका सेट अप तैयार कर दिया गया, जो मंगलवार से काम करने लगेगा. वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करानेवाले मतदाता इलेक्शन स्पेशल कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर दस मिनट में अपना इपिक प्राप्त कर सकते हैं. इस केंद्र में कुछ शुल्क लेकर इपिक निर्माण के अलावा मतदाता सूची में संशोधन आदि का भी काम होगा. सहज वसुधा केंद्र ही इसका संचालन करेगी. केंद्र पर पंद्रह मिनट में इपिक कार्ड मिल जायेगा, इसके लिए 30 रुपया लिया जायेगा. गौरतलब है कि कलेक्ट्रेट परिसर में इस काम के लिए एक केंद्र है, जिस पर भीड़ बढ़ने के कारण लंबी लाइन लग जाती थी. क्या कहते हैं डीडीसी? डीडीसी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि केंद्र का सेटअप मंगलवार से काम करने लगेगा. इस केंद्र को बाद में अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालयों में भी मतदाता सूची में संशोधन व इपिक निर्माण के कार्य के लिए शुरू करने की योजना है.किस काम के लिए कितना शुल्क? 1. मतदाता सूची नाम जोड़ने के लिए -10 रुपये 2. मतदाता सूची में नाम विलोपन के लिए-10 रु पये3. नाम रूपांतरण के लिए-10 रु पये4. नाम संशोधन के लिए-10 रु पये5. मुद्रित मतदाता सूची की प्रति के लिए-3 रु पये प्रति पन्ना6. मतदाता सूची में नाम सर्च के लिए- 2 रु पये प्रति मतदाता 7. शिकायत दर्ज कराने के लिए-10 रु पये8. नाम रिप्लेसमेंट-10 रु पये9. रंगीन मतदाता पहचान पत्र निर्माण- 30 रु पये