बोलेरो बरामदगी के लिए अब तक दिये 16 आवेदन, पुलिस कर रही टालमटोल
– दो फरवरी को दरवाजे पर से गायब हुई है गाड़ी – आरोपित पर शक जाहिर करने के बाद भी कार्रवाई नहींसंवाददाता, पटना चार माह पहले दरवाजे पर से चोरी हुई बोलेरो की बरामदगी के लिए गाड़ी मालिक थाने से लेकर पुलिस पदाधिकारियों को अब तक कुल 16 आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अब तक […]
– दो फरवरी को दरवाजे पर से गायब हुई है गाड़ी – आरोपित पर शक जाहिर करने के बाद भी कार्रवाई नहींसंवाददाता, पटना चार माह पहले दरवाजे पर से चोरी हुई बोलेरो की बरामदगी के लिए गाड़ी मालिक थाने से लेकर पुलिस पदाधिकारियों को अब तक कुल 16 आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अब तक उसकी गाड़ी बरामद नहीं हो सकी है. उसने आवेदन में शक भी जाहिर किया है कि गाड़ी किसने चुराया है. उसका आरोप है कि पुलिस उससे मिली हुई है और उसकी गाड़ी बरामदगी के लिए कार्रवाई नहीं कर रही है. सोमवार को गाड़ी मालिक ने सिटी एसपी पश्चिमी राजीव मिश्रा को एक बार फिर अपना 16वां आवेदन देकर गाड़ी की बरामदगी की मांग की है. बिहटा थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा के रहनेवाले चंद्रशेखर की बोलेरो (संख्या बीआर-01-पीबी- 1629) को वाहन चोरों ने दो फरवरी की रात उनके दरवाजे पर से गायब कर दिया था. चोरी की प्राथमिकी बिहटा थाने में दर्ज करायी है. गाड़ी मालिक का आरोप है कि गाड़ी बरामदगी को लेकर तब से वह थाने का चक्कर काट रहा है. उसका आरोप है कि पुलिस जानबूझ कर मामले को टाल रही है. आवेदन में गैरेज वाले पर शक किया गया है कि गाड़ी उसी के गैरेज में है, इसके बाद भी पुलिस सुस्त पड़ी हुई है.