बच्चों के गले से लॉकेट चुरानेवाले दो पकड़ाये, दुकानदार भी गिरफ्तार
– महावीर मंदिर, चिडि़या खाना सहित अन्य सार्वजनिक स्थल पर बच्चों के गले से लॉकेट खींचने वाले दो युवक पकड़े गये – चिरैयाटांड़ पुल के नीचे सोनार से कर रहे थे सौदा, पुलिस ने सोनार व दोनों चोरों को पकड़ा संवाददाता, पटना बच्चों के गले से सोने के लॉकेट उड़ानेवाले गैंग के दो सदस्यों को […]
– महावीर मंदिर, चिडि़या खाना सहित अन्य सार्वजनिक स्थल पर बच्चों के गले से लॉकेट खींचने वाले दो युवक पकड़े गये – चिरैयाटांड़ पुल के नीचे सोनार से कर रहे थे सौदा, पुलिस ने सोनार व दोनों चोरों को पकड़ा संवाददाता, पटना बच्चों के गले से सोने के लॉकेट उड़ानेवाले गैंग के दो सदस्यों को जक्कनपुर पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने उनके पास से दो लॉकेट को भी बरामद किया है. पूछताछ में पता चला है कि वह महावीर मंदिर व चिडि़या खाना में घूमने के दौरान बच्चों के गले से लॉकेट खींच लेते थे. पुलिस ने उस सोनार को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो चोरी का लॉकेट खरीदता था. पुलिस के अनुसार चिरैयाटांड़ पुल के नीचे पकड़े गये दोनों चोरों की पहचान मोहम्मद वसीम और सूरज के रूप में हुई है. दोनों आलमगंज स्थित पश्चिम दरवाजा के रहनेवाले हैं. दोनों की निशानदेही पर पोस्टल पार्क के सोनार शंकर कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. दुकानदार पर चोरी का सामान खरीदने का आरोप है.