भाजपा के बडे़ नेताओं के बयानों को कॉपी पेस्ट करते हैं मोदी : संजय

संवाददाता, पटनाजदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी उसी को कॉपी पेस्ट करते हैं जिसे भाजपा के बड़े नेता कहते हैं. सुशील मोदी की अपनी कोई राजनीतिक विसात नहीं है. वो स्वयंभू नेता हैं. अपने आप को भाजपा के नेता के तौर पर प्रोजेक्ट करने में लगे हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:05 PM

संवाददाता, पटनाजदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी उसी को कॉपी पेस्ट करते हैं जिसे भाजपा के बड़े नेता कहते हैं. सुशील मोदी की अपनी कोई राजनीतिक विसात नहीं है. वो स्वयंभू नेता हैं. अपने आप को भाजपा के नेता के तौर पर प्रोजेक्ट करने में लगे हैं, लेकिन भाजपा में इनकी कोई स्वीकार्यता नहीं है. सुशील मोदी पूरे देश में अराजकता की स्थिति है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री को विदेश घूमने से फुरसत नहीं मिल रहा है. अब तो नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर जनता भी कहने लगी है कि जैसे नरेंद्र मोदी ने चुनाव नहीं कोई वर्ल्ड टूर जीता हो. जब देखो विदेश यात्रा पर निकल लेते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में रोज किसान मर रहे हैं. गैस की कीमत आसमान छू रही है. महंगाई लगातार बढ़ रही है. डीजल-पेट्रोल की कीमतों में रोज इजाफा हो रहा है. इससे बड़ी आराजक स्थिति और क्या होगी. आज केंद्र सरकार के एक साल पूरे हो गये. तमाम जगहों पर इसका जश्न मनाया जा रहा है, लेकिन सुशील मोदी इस बात का भी जवाब दे कि इस एक साल में बिहार को क्या विशेष राज्य का दर्जा मिले. बिहार के नौजवानों के रोजगार के लिए कौन सी नीति बनायी गयी.

Next Article

Exit mobile version