पाटलिपुत्र कॉलोनी में कहानी समर कैंप शुरू,फोटो
संवाददाता,पटनापाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित द कॉटेज में छह साल से 13 साल के बच्चों के लिए कहानी समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप आयोजक मीनाक्षी झा बनर्जी ने बताया कि कैंप हर शनिवार को चार बजे से छह बजे तक होगा. इसमें बच्चों को दादी-नानी की कहानियों से लेकर जिंदगी से जुड़ी कहानियां […]
संवाददाता,पटनापाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित द कॉटेज में छह साल से 13 साल के बच्चों के लिए कहानी समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप आयोजक मीनाक्षी झा बनर्जी ने बताया कि कैंप हर शनिवार को चार बजे से छह बजे तक होगा. इसमें बच्चों को दादी-नानी की कहानियों से लेकर जिंदगी से जुड़ी कहानियां सुनायी जाती है. उन्होंने कहा कि कहानी घर व्यक्तित्व निर्माण में बच्चों की मदद करता है. इसे बच्चे अपना क्लब भी कहते हैं.