खगेश चंद्र विश्वास ने योगदान देने में फिर खड़े किये हाथ

संवाददाता, पटना नूतन राजधानी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सह मुख्य नगर अभियंता खगेश चंद्र विश्वास शहरी योजना के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने में अपने आपको फिर अक्षम बताया है. उन्होंने नगर आयुक्त को लिखे पत्र में फिर कहा है कि वे मूल पद के अतिरिक्त दो-दो अतिरिक्त पदों के दायित्व का निर्वहन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:05 PM

संवाददाता, पटना नूतन राजधानी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सह मुख्य नगर अभियंता खगेश चंद्र विश्वास शहरी योजना के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने में अपने आपको फिर अक्षम बताया है. उन्होंने नगर आयुक्त को लिखे पत्र में फिर कहा है कि वे मूल पद के अतिरिक्त दो-दो अतिरिक्त पदों के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. इसके बाद अब अतिरिक्त दायित्व का निर्वहन संभव नहीं है. उन्होंने कहा है कि इसके पूर्व भी उन्होंने 15 अप्रैल और 29 अप्रैल को पत्र लिख कर कहा था कि अतिरिक्त प्रभार लेने के आदेश से मुक्त कर दिया जाये. उन्होंने यह भी अनुरोध किया था कि 29 अप्रैल को लिखे पत्र को ही बिहार अभियंत्रण सेवा से त्यागपत्र समझा जाये. फोन पर भी अनुरोध किया गया था, इसके बावजूद नगर आयुक्त ने उस वक्त स्पष्टीकरण पूछा जब वे पत्नी का ऑपरेशन करा रहे थे. —–वामपंथी किसान संगठनों ने किया प्रदर्शनवामपंथी किसान संगठन और खेत मजदूर यूनियन संयुक्त मोरचा की ओर से सोमवार को 20 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व राज्य खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जानकी पासवान के साथ रामजीवन प्र सिंह, सोना लाल प्रसाद आदि ने किया. इनका प्रतिनिधिमंडल बाद में डीएम से भी मिला और अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया. जिसमें धान खरीद की जांच, धान की कीमत का भुगतान, ओलावृष्टि से क्षति आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version