ड्यूटी के दौरान बेहोश हुआ रेलवे बुकिंग क्लर्क
संवाददाता,पटनापटना जंकशन स्थित वेटिंग हाल के पास बने आज का रिर्जेवेशन काउंटर में तैनात बुकिंग क्लर्क सुधरी शर्मा के बेहोश हो जाने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. घटना सोमवार दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार आज के आरक्षण काउंटर पर क्लर्क बेहोश होकर कंप्यूटर सिस्टम पर गिर गया. आरक्षण करा रहे यात्रियों ने […]
संवाददाता,पटनापटना जंकशन स्थित वेटिंग हाल के पास बने आज का रिर्जेवेशन काउंटर में तैनात बुकिंग क्लर्क सुधरी शर्मा के बेहोश हो जाने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. घटना सोमवार दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार आज के आरक्षण काउंटर पर क्लर्क बेहोश होकर कंप्यूटर सिस्टम पर गिर गया. आरक्षण करा रहे यात्रियों ने जब देखा तो इस बात की सूचना स्टेशन मैनेजर चेंबर में दी. इसके बाद आनन-फानन में मेडिकल डिपार्टमेंट की टीम पहुंची और उन्हें होश में लाया. बातचीत के दौरान पता चला कि आज का रिजर्वेशन काउंटर का केबिन पूरी तरह से पैक है, जहां हवा तक नहीं पास हो पाता है. ऐसे में तेज गरमी और पैक कमरे में क्लर्क की तबीयत खराब होने लगी और वह ड्यूटी के दौरान ही बेहोश हो गये. इस बात की सूचना जैसे ही इस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन के नेता सुनील कुमार सिंह को मिली तो मौके पर पहुंचे और काउंटर में एसी व फैन लगाने की मांग डीआरएम एके गुप्ता से की.