10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका आयी बरात लेकर सेहरा बांधे प्रेमी के उड़े होश

फुलवारीशरीफ: जिस घर में दुल्हन के आने की धूमधाम से तैयारी चल रही थी. वहां शादी के ठीक दो दिन पहले दूल्हा के घर डोली लेकर पहुंच गयी उसकी प्रेमिका. उसे देख गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. शादी के मंगल गीतों से गूंज रहे घर में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना […]

फुलवारीशरीफ: जिस घर में दुल्हन के आने की धूमधाम से तैयारी चल रही थी. वहां शादी के ठीक दो दिन पहले दूल्हा के घर डोली लेकर पहुंच गयी उसकी प्रेमिका. उसे देख गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. शादी के मंगल गीतों से गूंज रहे घर में कोहराम मच गया.

ग्रामीणों की सूचना पर मामला थाना पहुंचा. आनन-फानन में थानेदार ने प्रेमिका को महिला हेल्प लाइन के हवाले कर छानबीन कर रिपोर्ट देने को कहा. ईसापुर निवासी मदन राय के पुत्र मणि कुंदन की बरात 27 मई को जहानाबाद जाने वाली थी, जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी. महिलाएं शादी के मंगल गीत गाने में लगी थी. इसी बीच जमालपुर की रहने वाली लड़की घर में डोली के साथ दुल्हन बनकर आ धमकी.

बरात से पहले ही दुल्हन को देख लोग अवाक रह गये. धीरे-धीरे मामला पूरे इलाके में फैल गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने को दे दी. पुलिस के पहुंचते ही दुल्हन बनी लड़की ने बताया की चार साल पहले मिस्ड कॉल से मदन राय के बेटे कुंदन के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ. इस बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों शादी कर पति-पत्नी की तरह जीवन व्यतीत कर रहे थे. वह बार-बार कुंदन से अपने ससुराल ले जाने की बात कहती थी. जिसे कुंदन हमेशा कुछ बहाना बनाकर टाल देता था. इसी बीच उसे कुंदन की शादी जहानाबाद की लड़की से होने की जानकारी मिल गयी.
अपने पति की दूसरी शादी की बात सुनते ही उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी. आनन-फानन में लड़की इसोपुर स्थित अपने सुसराल पहुंची तो उसे दूसरी शादी की बात सच मालूम हुई. गुस्सायी लड़की ने उसके घर वाले के साथ हो हंगामा करना शुरू कर दिया. इसी बीच पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने लेकर आ गयी. थाने पर एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. अंत में पुलिस ने लड़की को महिला हेल्प लाइन भेज दिया. थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया की लड़की को उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत करने को कहा गया तो वह तैयार ही नहीं हुई. उसने कहा की हम अपने पति को जेल कैसे भेजवा सकती हूं , हमें अपना पति वापस चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें