मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को संवाद कक्ष में आपदा प्रबंधन विभाग के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि वहां से जो रिपोर्ट मिली है उसके अनुसार जान-माल के नुकसान की उतनी आशंका नहीं है, जितनी पहले आशंका व्यक्त की गयी थी. फिर भी बिहार सरकार ने सारी तैयारी कर ली है. जिन जिलों व रास्तों से गंडक नदी गुजरती है वहां हाइअलर्ट जारी कर दिया गया है.
Advertisement
नेपाल में भूस्खलन से बिहार में हाइअलर्ट
पटना: नेपाल में भूस्खलन से बिहार में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. बाढ़ के मद्देनजर राज्य सरकार ने एहतियाती कार्रवाई भी पूरी कर ली है. जिन जिलों से होकर गंडक नदी बहती है वहां के जिलाधिकारियों और जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को किसी भी आपदा से निबटने के लिए बिहार सरकार ने […]
पटना: नेपाल में भूस्खलन से बिहार में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. बाढ़ के मद्देनजर राज्य सरकार ने एहतियाती कार्रवाई भी पूरी कर ली है. जिन जिलों से होकर गंडक नदी बहती है वहां के जिलाधिकारियों और जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को किसी भी आपदा से निबटने के लिए बिहार सरकार ने पूरी तरह से तैयार करने का निर्देश जारी कर दिया है.
एहतियातन किया गया सचेत : जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नेपाल में भूस्खलन से नदी में हुए अवरोध को पार कर पानी निकल रहा है. इससे खतरा कम है. इतनी ऊंचाई व दूर पर वह जगह है जहां से कोई खास असर नहीं पड़नेवाला है. फिर भी एहतियात के दौर पर प्रशासन को सचेत रहने के लिए कहा गया है.
चार नदियों में खतरा
नेपाल की काली गंडकी नदी में भूस्खलन के बाद बाढ़ का खतरा खत्म नहीं हुआ है. खतरा से निबटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने केंद्र सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार से एनडीआरएफ की पांच टीम की मांग की है. केंद्र को लिखे पत्र में आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने कहा है कि गंडक, कमला, कोसी और अधवारा समूह की नदियों में बाढ़ आ सकती है. खतरा से बचाव के लिए एनडीआरएफ की पांच कंपनी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा है कि सुपौल में दो, गोपालगंज में एक, मुजफ्फरपुर में एक और दरभंगा में एक एनडीआरएफ की टीम उपलब्ध करायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement