सैनिक स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
सीबीएसइ 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट रहा सत-प्रतिशतफोटो-41 से 45 तक 41- अजय कुमार, 42- प्रिंस कुमार, 43- अभिषेक कुमार, 44- आनंद मोहन, 45- मो आशिफ नवाजसंवाददाता, हथुआसीबीएसइ 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सैनिक स्कूल, हथुआ के छात्रों ने परचम लहराया है. इस स्कूल का रिजल्ट सत-प्रतिशत रहा. कैडेट अजय कुमार 97.़20 फीसदी अंक पाकर […]
सीबीएसइ 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट रहा सत-प्रतिशतफोटो-41 से 45 तक 41- अजय कुमार, 42- प्रिंस कुमार, 43- अभिषेक कुमार, 44- आनंद मोहन, 45- मो आशिफ नवाजसंवाददाता, हथुआसीबीएसइ 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सैनिक स्कूल, हथुआ के छात्रों ने परचम लहराया है. इस स्कूल का रिजल्ट सत-प्रतिशत रहा. कैडेट अजय कुमार 97.़20 फीसदी अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहा. टॉप 5 सैन्य छात्रों में अभिषेक कुमार 95़.80, मो आशिफ नवाज 95.़80, प्रिंस कुमार 95.़60 तथा आनंद मोहन 94.00 शामिल हैं. कुल 18 सैन्य छात्रों ने 90 प्रतिशत एवं इससे अंधिक अंक प्राप्त किया तथा 62 सैन्य छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया. स्कूल का औसत रिजल्ट 83़.05 रहा. प्राचार्य कर्नल एसके सिंह और हेडमास्टर लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत सिंह ने सफल छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने अन्य छात्रों को भी ईमानदारीपूर्वक अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित ढंग से पढ़ाई करने की सलाह दी है.