बरौली में हाइवे पर चलती ट्रक में चालक की मौत

दिल्ली का रहनेवाला था चालक महेंद्र दिल्ली से परचून सामान लेकर जा रहा था असम शव बरामद कर जांच में जुटी बरौली की पुलिस बरौली. बरौली थाने के सोनबरसा लाइन होटल के पास हाइवे पर चलते ट्रक में चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक चालक दिल्ली का रहनेवाला महेंद्र कुमार था. दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:05 PM

दिल्ली का रहनेवाला था चालक महेंद्र दिल्ली से परचून सामान लेकर जा रहा था असम शव बरामद कर जांच में जुटी बरौली की पुलिस बरौली. बरौली थाने के सोनबरसा लाइन होटल के पास हाइवे पर चलते ट्रक में चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक चालक दिल्ली का रहनेवाला महेंद्र कुमार था. दिल्ली से परचून का सामान लेकर असम जा रहा था. पुलिस ने चालक का शव बरामद कर ट्रक को जब्त कर लिया है. दूसरे चालक को हिरासत में लेकर पुलिस गहन जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात बलथरी चेकपोस्ट के पास ट्रक के पहंुचते ही चालक के पेट में दर्द हुआ. बाजार से दवा खरीद कर साथी चालक बीजू ने दे दी. बरौली थाने के सोनबरसा के पास पहुंचते ही चालक की स्थिति बिगड़ गयी. पुलिस को चालक ने इसकी सूचना दी. बरौली के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार चालक को पीएचसी अस्पताल में लेकर गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी. देवापुर में महिला ने खाया जहर बरौली . बरौली थाने के देवापुर गांव में मंगलवार को एक महिला ने जहर खा खुदकुशी करने की कोशिश की. हालत बिगड़ने पर महिला को इलाज के लिए बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देख सदर अस्पताल भेज दिया. पीडि़त महिला निरंजन सिंह की पत्नी सुनीता देवी बतायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version