ॅहोमगार्ड ने समाहरणालय घेरा
(फोटो सं.-11)गोपालगंज . अपनी हड़ताल के 11वें दिन मंगलवार को गृहरक्षकों ने उग्र आंदोलन किया. होमगार्ड के जवान समाहरणालय का घेराव करते हुए दोनों गेटों पर धरने पर बैठ गये. इसके कारण समाहरणालय मेंे नो इंट्री की स्थिति बनी रही. वहीं, कचहरी रोड जाम से जूझता रहा. चार घंटे तक कोई भी अधिकारी समाहरणालय के […]
(फोटो सं.-11)गोपालगंज . अपनी हड़ताल के 11वें दिन मंगलवार को गृहरक्षकों ने उग्र आंदोलन किया. होमगार्ड के जवान समाहरणालय का घेराव करते हुए दोनों गेटों पर धरने पर बैठ गये. इसके कारण समाहरणालय मेंे नो इंट्री की स्थिति बनी रही. वहीं, कचहरी रोड जाम से जूझता रहा. चार घंटे तक कोई भी अधिकारी समाहरणालय के अंदर-बाहर जा-आ न सके. गृहरक्षक अपनी पांच सूत्री मांग पर अड़े हुए थे. बाद में एसडीओ रेयाज अहमद खां और सदर इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने घेराव को खत्म कराया. बिहार गृहरक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा.