काली गंडकी के कहर से मुक्त हुआ बिहार, गंगा में गिरा 20 हजार क्यूसेक पानी
गंडक बराज से पटना-हाजीपुर के गंगा में गिरा काली गंडकी का 20 हजार क्यूसेक पानी संवाददाता, पटना नेपाल के काली गंडकी में आये उफान के कहर से बिहार बच गया. बिहार में काली गंडकी का 20 हजार क्यूसेक पानी घुस आया था, किंतु जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने सूझ-बूझ से काम किया और पानी […]
गंडक बराज से पटना-हाजीपुर के गंगा में गिरा काली गंडकी का 20 हजार क्यूसेक पानी संवाददाता, पटना नेपाल के काली गंडकी में आये उफान के कहर से बिहार बच गया. बिहार में काली गंडकी का 20 हजार क्यूसेक पानी घुस आया था, किंतु जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने सूझ-बूझ से काम किया और पानी निकालने में वे सफल हुए. जल संसाधन विभाग के अभियंता अरविंद सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात को नेपाल की काली गंडकी में आये उफान की सूचना मिलते ही सूबे के सात जिलों को हाइअलर्ट कर दिया गया था. वाल्मीकिनगर के मुख्य अभियंता को 24 घंटे निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया था. काली गंडकी का पानी निकालने की लिए गंडक बराज के 36 गेट भी खोल दिये गये. काली गंडकी का बिहार में घुसा पानी बराज से होते हुए हाजीपुर-पटना होते हुए गंगा में जा गिरा. उन्होंने बताया कि पानी निकासी के बाद भी सात जिलों के विभागीय अभियंताओं को सतत निगरानी बनाये रखने का निर्देश विभागीय स्तर पर दिया गया है.