– जेइइ मेन के पास आउट छात्रों के रिजल्ट को पहले किया जायेगा सही संवाददाता, पटनाइंटर साइंस का रिजल्ट निकल चुका है. लेकिन रिजल्ट में कुछ ऐसे रौल कोड के रिजल्ट निकले हैं जहां का रिजल्ट उम्मीद से अधिक हो रहा है. ऐसे में उन परीक्षा केंद्रों की तमाम कॉपियों की जांच दुबारा बोर्ड की ओर से करवायी जा रही है. बोर्ड सूत्रों की माने तो ऐसे कई रौल कोड है जहां पर बड़े पैमाने पर चोरी की घटनाएं हुई थी. ऐसे में उन परीक्षा केंद्रों के कॉपी की दुबारा जांच पटना के एक्सपर्ट टीचर्स से करवायी जा रही है. चार दिनों तक चलने वाले इस कॉपी जांच के बाद कुछ ऐसे कॉपियों को निकाला जायेगा जिस कॉपी में सही में लिखा गया होगा. बोर्ड की ओर से जल्द ही टॉपर लिस्ट में निकाला जायेगा.जेइइ मेन में सफल हुए ऐसे छात्र जिनका रिजल्ट थोड़ी से गलती के कारण फंस गया हो, तो ऐसे छात्रों के रिजल्ट को पहले सही किया जायेगा. जेइइ मेन के बाद छात्रों ने जेइइ एडवांस की भी परीक्षा दे दिया है . अगर छात्रों का रिजल्ट जल्द सही नहीं किया जायेगा तो छात्र अपना 12वीं का रिजल्ट सीबीएसइ के पास नहीं भेज पायेंगे. ऐसे में जेइइ एडवांस में सफल होने के बावजूद छात्र आइआइटी में नामांकन नहीं ले पायेगे. इसको देखते हुए बिहार बोर्ड ने जेइइ मेन में सफल हुए छात्रों के रिजल्ट की स्क्रूटनी पहले करने की सोची है. इस संबंध में बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि जो छात्र जेइइ मेन में सफल वाले हमारे पास आ रहे है, उनके आवेदन को पहले देखा जा रहा है.
BREAKING NEWS
कई रॉल कोड के उत्तर पुस्तिका की हो रही दुबारा जांच
– जेइइ मेन के पास आउट छात्रों के रिजल्ट को पहले किया जायेगा सही संवाददाता, पटनाइंटर साइंस का रिजल्ट निकल चुका है. लेकिन रिजल्ट में कुछ ऐसे रौल कोड के रिजल्ट निकले हैं जहां का रिजल्ट उम्मीद से अधिक हो रहा है. ऐसे में उन परीक्षा केंद्रों की तमाम कॉपियों की जांच दुबारा बोर्ड की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement