profilePicture

साल भर में महंगाई पर लगी रोक : रामविलास

पटना. राजग गंठबंधन सरकार की पहली वर्षगांठ पर केंद्रीय खाद्य आपूर्ति व संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि महंगाई पर रोक लगी है. भ्रष्टाचार का ग्राफ काफी कम हुआ है. पटना आगमन पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति पहले की अपेक्षा काफी कारगर साबित हुई है. किसानों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 10:05 PM

पटना. राजग गंठबंधन सरकार की पहली वर्षगांठ पर केंद्रीय खाद्य आपूर्ति व संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि महंगाई पर रोक लगी है. भ्रष्टाचार का ग्राफ काफी कम हुआ है. पटना आगमन पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति पहले की अपेक्षा काफी कारगर साबित हुई है. किसानों की समस्याओं पर केंद्र सरकार काफी गंभीर है. किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार प्रयासरत है. केंद्र सरकार की योजनाएं धीरे-धीरे सफल होती दिख रही है. पीएम जन-धन योजना में 16 करोड़ बैंक खाता खुला. इससे गरीबों को लाभ मिलेगा. राज्य में जदयू-राजद के गंठबंधन के सवाल पर श्री पासवान ने कहा कि जनता परिवार का गंठबंधन टूटता हुआ नजर आ रहा है. बिहार में विपक्ष नहीं है. सपा प्रमुख अपने नीति पर तटस्थ हैं, जिसके कारण जनता परिवार में एकजुटता नहीं दिख रही है.

Next Article

Exit mobile version