जुमलेबाजों की सरकार ने 28 रुपये तक मंजूर नहीं किये : ललन सिंह

14 इंच भी एनएच नहीं बन रहा बिहार मेंसंवाददाता.पटनाराज्य के पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने महात्मा गांधी सेतु की मरम्मत के लिए 2800 करोड़ रुपये मंजूर किये जाने संबंधी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा को जुमला करार दिया है. श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की जुमलेबाजों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 11:05 PM

14 इंच भी एनएच नहीं बन रहा बिहार मेंसंवाददाता.पटनाराज्य के पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने महात्मा गांधी सेतु की मरम्मत के लिए 2800 करोड़ रुपये मंजूर किये जाने संबंधी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा को जुमला करार दिया है. श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की जुमलेबाजों की सरकार ने महात्मा गांधी सेतु के लिए 28रुपये भी मंजूर नहीं किये हैं, 2800 करोड़ रुपये तो दूर की बात है. केंद्र सरकार ने एक रुपया भी इस पुल की मरम्मत के लिए बिहार सरकार को नहीं दिया है. उन्होंने नितिन गडकरी की घोषणाओं पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गडकरी ने महात्मा गांधी सेतु के लिए जायका की रिपोर्ट पर एक्शन प्लान का निर्णय अभी तक नहीं लिया है. ऐसे में जब उन्होंने रिपोर्ट का अध्ययन नहीं किया, तो किस आधार पर 2800 करोड़ रुपये मंजूर कर दिये और 500 करोड़ रुपये उपलब्ध भी करा दिये. छह माह पहले भी गडकरी ने महात्मा गांधी सेतु की मरम्मत केंद्र सरकार द्वारा कराये जाने की घोषणा की थी. आज तक उस पर अमल नहीं हुआ. उन्होंने नितिन गडकरी के प्रतिदिन 14 किलोमीटर नेशनल हाइवे (एनएच) बनाये जाने के दावे को भी जुमला करार दिया. कहा-बिहार में एक दिन में 14 इंच भी एनएच नहीं बनाया जा रहा है. यहां तक कि बिहार में जर्जर एनएच को लेकर केंद्र सरकार संवेदनशील भी नहीं है. ऐसे में लोकसभा चुनाव की तरह एक बार फिर भाजपा के नेता राज्य के लोगों को जुमला सुना कर बरगलाने की ताक में हैं. खुद उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ही भाजपा की चुनावी घोषणा को जुमला करार दिया था.

Next Article

Exit mobile version