नि:शक्त के अधिकार के लिए बनेगा आयोग
संवाददाता,पटना. नि:शक्तों के अधिकार की आवाज बनेगा नि:शक्त आयोग. आयोग के गठन की तैयारी शुरू हो गयी है. उम्मीद है कि अगले साल से आयोग काम करना शुरू कर देगा. केंद्र सरकार खुद इसके लिए पहल कर रही है और इससे संबंधित विधेयक अभी राज्यसभा में है. अपने राज्य में नि:शक्तों को मिलने वाली सुविधा […]
संवाददाता,पटना. नि:शक्तों के अधिकार की आवाज बनेगा नि:शक्त आयोग. आयोग के गठन की तैयारी शुरू हो गयी है. उम्मीद है कि अगले साल से आयोग काम करना शुरू कर देगा. केंद्र सरकार खुद इसके लिए पहल कर रही है और इससे संबंधित विधेयक अभी राज्यसभा में है. अपने राज्य में नि:शक्तों को मिलने वाली सुविधा और उनके अधिकार की देखरेख की जिम्मेवारी नि:शक्ता आयुक्त निभाते हैं. ये समाज कल्याण विभाग के अधीन होते हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार उन लोगों को पास कोई कानूनी अधिकार नहीं है,लेकिन आयोग बन जाने के बाद अन्य आयोगों की तरह इनके पास भी न्यायिक अधिकार आ जायेगा.