किसानों के चेहरे पर छायी उदासी

/रवंशी(अरवल): रोहनी नक्षत्र के आगमन पर जहां किसानों के चेहरे पर खुशी झलकनी चाहिए वहीं आज किसान उदास बैठे है. इस नक्षत्र में किसान धान के बीच खेत में डालते है लेकिन एक तो सरकार ने न किसानों को धान के बीज उपलब्ध करवायी है न किसी प्रकार के पटवन के साधन की व्यवस्था की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 12:05 AM

/रवंशी(अरवल): रोहनी नक्षत्र के आगमन पर जहां किसानों के चेहरे पर खुशी झलकनी चाहिए वहीं आज किसान उदास बैठे है. इस नक्षत्र में किसान धान के बीच खेत में डालते है लेकिन एक तो सरकार ने न किसानों को धान के बीज उपलब्ध करवायी है न किसी प्रकार के पटवन के साधन की व्यवस्था की है. आज करपी एवं वंशी प्रखंड के सभी नालों पोखरे सुख चुका है. किसानों को खेत के पटवन के साथ मवेशी को पीने के लिए पानी की मोहताज है. पिछली बार सरकार ने किसानों को चार किस्त धान के बीच को पटवन के लिए करोड़ों रूपये खर्च किया. लेकिन करपी एवं वंशी प्रख्ंाड के कुछ किसानों को एक किस्त पटवन का पैसा नहीं मिला. वहीं क ृषि पदाधिकारी द्वारा किसानों को सूची तैयार कर पुन: डीजल अनुदान की राशि वितरण की बात कहते है आज तक किसानों को टहला रहे है. इस आलोक में किसानों ने कई बार जिला कृषि पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी के समक्ष गुहार लगाई लेकिन डीजल अनुदान की वितरण नहीं हो सका. किसानों ने रोहनी नक्षत्र में ही धान के बीज को वितरण करने की मांग जिला प्रशासन से की है.

Next Article

Exit mobile version