बिहार के कई जिलों में आज केंद्रीय मंत्रियों की जन सभाएं, केंद्र की उपलब्धियों का करेंगे गुणगान

पटना: केंद्र सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर बुधवार को कई केंद्रीय मंत्री बिहार के दौरे पर है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री राज्य के अनेक जिलों में जन सभाएं करेंगे और केंद्र के कार्यक्रमों का गुणगान करेंगे. उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 1:02 PM

पटना: केंद्र सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर बुधवार को कई केंद्रीय मंत्री बिहार के दौरे पर है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री राज्य के अनेक जिलों में जन सभाएं करेंगे और केंद्र के कार्यक्रमों का गुणगान करेंगे. उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आठ दिनों तक बिहार में जन कल्याण पर्व मनाने की घोषणा की गई थी. इस दौरान बिहार के अनेक जिलों में 13 केंद्रीय मंत्रियों की सभा तय की गई है. सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री मोदी सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों और बिहार के लिए की गयी उनकी घोषणाओं से लोगों को अवगत करायेंगे.

मालूम हो कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर एनडीए सरकार के तेरह मंत्री 26 मई से तीन जून तक बिहार में कैंप करेंगे. इसी कड़ी में आज कलराज मिश्र बेतिया, संतोष गंगवार लखीसराय, रविशंकर प्रसाद मोतिहारी, राजीव प्रताप रूडी औरंगाबाद, मुख्तार अव्वास नकवी अररिया, गिरिराज सिंह जमुई, रामविलास पासवान समस्तीपुर, उपेंद्र कुशवाहा सासाराम, भूपेंद्र यादव मधुबनी में जनसभाएं करेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों से जनता को रुबरु करायेंगे. एनडीए के इस जन कल्याण पर्व में सिर्फ भाजपा कोटे के मंत्री ही नहीं, बल्कि लोजपा और रालोसपा कोटे के मंत्री क्रमश: रामविलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version