खाते से राशि निकासी मामले में नहीं दर्ज हो सकी प्राथमिकी

मीरगंज. मीरगंज में शनिवार को एटीएम ठग के शिकार हुए गोपालपुर थाने के बड़हरा गांव निवासी टुनटुन साह के मामले में एक चौंकानेवाला तथ्य सामने आया है. बदले गये एटीएम कार्ड से ठगों ने पहले 23 हजार रुपये निकाले. इसके बाद 25 हजार रुपये एक व्यक्ति के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया. जिस व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 3:04 PM

मीरगंज. मीरगंज में शनिवार को एटीएम ठग के शिकार हुए गोपालपुर थाने के बड़हरा गांव निवासी टुनटुन साह के मामले में एक चौंकानेवाला तथ्य सामने आया है. बदले गये एटीएम कार्ड से ठगों ने पहले 23 हजार रुपये निकाले. इसके बाद 25 हजार रुपये एक व्यक्ति के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया. जिस व्यक्ति के खाते में रकम भेजी गयी, वह हरखौली मीरगंज का रहनेवाला है. इस संबंध में पीडि़त ने अपने गोपालगंज स्थित पीएनबी खाते से निकासी की सारी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. हालांकि मामला अभी तक मीरगंज थाने में दर्ज नहीं हो सका है और पीडि़त मीरगंज थाना से गोपालगंज थाने का चक्कर काट रहा है. इस संबंध में मीरगंज के थानाध्यक्ष संतोष कुमार का कहना था कि चूंकि पीडि़त का खाता गोपालगंज में है. इसलिए मामला वहीं पर दर्ज होगा.

Next Article

Exit mobile version