राशन-केरोसिन : वेट कम रेट ज्यादा

बीस सूत्री सदस्य ने डीएम को दिया ज्ञापनडीलरों पर लगाया धांधली का आरोपगोपालगंज. राशन-केरोसिन वितरण वेट कम और रेट ज्यादा के पैटर्न पर चल रहा है. डीलर मुखिया की सहभागिता से उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे हैं. जदयू जिला सचिव सह तीस सूत्री सदस्य अशोक कुमार ने डीएम को आवेदन देकर डीलरों पर धांधली करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 5:05 PM

बीस सूत्री सदस्य ने डीएम को दिया ज्ञापनडीलरों पर लगाया धांधली का आरोपगोपालगंज. राशन-केरोसिन वितरण वेट कम और रेट ज्यादा के पैटर्न पर चल रहा है. डीलर मुखिया की सहभागिता से उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे हैं. जदयू जिला सचिव सह तीस सूत्री सदस्य अशोक कुमार ने डीएम को आवेदन देकर डीलरों पर धांधली करने एवं अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि मांझा पूर्वी पंचायत में जविप्र की तीन दुकानें हैं, जिसमें एक के संचालक मुखियापति हैं. इनके द्वारा प्रत्येक माह गेहूं और चावल में एक -एक किलो की कटौती की जा रही है. साथ ही रेट भी अधिक लिया जा रहा है. मुखिया द्वारा अन्य डीलरों को भी कम वितरण करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इसकी सूचना डीलर विजय प्रकाश एसडीओ को फोन द्वारा दे चुके हैं. डीलर ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जांच करा कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version