सीयूएसबी के स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में हुआ प्लेसमेंटचयनित छात्रों में दो इंगलिश एमए और एक एमएससी मैथ के स्टूडेंट्स लाइफ रिपोर्टर @ पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी)के तीन स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट विप्रो कंपनी की गैर-सरकारी संस्था अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में हुआ है. विवि के पीआरओ सह प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि एमए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 5:05 PM

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में हुआ प्लेसमेंटचयनित छात्रों में दो इंगलिश एमए और एक एमएससी मैथ के स्टूडेंट्स लाइफ रिपोर्टर @ पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी)के तीन स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट विप्रो कंपनी की गैर-सरकारी संस्था अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में हुआ है. विवि के पीआरओ सह प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि एमए इंगलिश के स्टूडेंट अभिषेक कुमार व एमएससी मैथमेटिक्स के असित असम और सचिंद्र मोहन मिश्रा का कैंपस एसोसिएट के पद पर नियुक्ति के लिए चयन हुआ है. फाउंडेशन के पटना कार्यालय के एचआर विभाग के अधिकारी अकील आरजू के सहयोग से सीयूएसबी में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया था. इसके तहत 30 मार्च को प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. जिसमें पीजी फाइनल इयर मैथ, बायोलॉजी, इंगलिश व हिंदी से कुल 47 स्टूडंेट्स शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा के आधार पर 25 स्टूडेंट्स का चयन टेलिफोनिक राउंड के लिए हुआ था, जिसमें मैथ से 11, बायोलॉजी से नौ, अंग्रेजी से चार और हिंदी का एक स्टूडेंट शामिल था. फाइनल राउंड में पर्सनल इंटरव्यू का 21 मई को फाउंडेशन के पटना कार्यालय में हुआ. जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन छात्रों का चयन किया गया. चयनित छात्रों को 2,82,000 (दो लाख ब्यासी हजार) सालाना पैकेज ऑफर किया गया है. चयनित छात्रों को जुलाई अगस्त के महीने में फाउंडेशन के बंगलुरु स्थित कार्यालय में ज्वाइन करना होगा. जहां उन्हें पोस्टिंग की जगह के बारे में सूचना दी जायेगी. इससे पहले विवि के कई छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है जिनमें 6 छात्रों का चयन केयर इंडिया एनजीओ में ब्लॉक अफसर के पद पर हुआ है, जबकि एक छात्रा का चयन कार्बन इंडिया कंपनी में हुआ है.

Next Article

Exit mobile version