राजद छोड़ जदयू में शामिल हुए नेता, दलों में उठा-पटक शुरू
पटना: विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही बिहार में राजनीतिक दल बदलने की प्रक्रिया तेज हो गई है. राजद से संबंध रखने वाले अनिल सिंह यादव बुधवार को अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गये. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें पार्टी कार्यालय में सदस्यता दिलायी. राजद के […]
पटना: विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही बिहार में राजनीतिक दल बदलने की प्रक्रिया तेज हो गई है. राजद से संबंध रखने वाले अनिल सिंह यादव बुधवार को अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गये. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें पार्टी कार्यालय में सदस्यता दिलायी. राजद के प्रत्याशी को जदयू में शामिल कर उन्हें टिकट दिये जाने की पूरी संभावना है.
अनिल सिंह यादव को पार्टी में शामिल किये जाने के साथ ही वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इसे जदयू-राजद के बीच मतभेद के रूप में नहीं देखना चाहिए. कई लोग एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाते हैं. वे जहां अपने को जहां सुरक्षित मानते है वहां जाते है. गठबंधन पर मचे सियासी घमासान के संबंध में पूछे जाने पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जदयू, राजद, कांग्रेस और एनसीपी एक साथ मिल कर विधान परिषद् चुनाव लड़ने जा रही है. कितने सीटों पर कौन दल लड़ेगी इसकी विधिवत घोषणा गुरुवार या शुक्रवार को हो जायेगी.