‘मुश्किल था वरुण के जैसा डांस करना’

रेमो डिसूजा की आनेवाली फिल्म ‘एबीसीडी 2’ की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि उसके लिए अपने सह-कलाकार वरुण धवन एवं अन्य डांसरों के साथ नृत्य में तालमेल बैठाना आसान काम नहीं था. ‘एबीसीडी 2’ इसी नाम से 2013 में बनी फिल्म की अगली कड़ी है. करन जौहर की ‘अंगुली’ फिल्म में एक आइटम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 6:06 PM

रेमो डिसूजा की आनेवाली फिल्म ‘एबीसीडी 2’ की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि उसके लिए अपने सह-कलाकार वरुण धवन एवं अन्य डांसरों के साथ नृत्य में तालमेल बैठाना आसान काम नहीं था. ‘एबीसीडी 2’ इसी नाम से 2013 में बनी फिल्म की अगली कड़ी है. करन जौहर की ‘अंगुली’ फिल्म में एक आइटम नंबर करनेवाली श्रद्धा (26) ने बताया कि इस फिल्म का एक हिस्सा होना उसके लिए चुनौती थी, क्योंकि वह एक प्रशिक्षित नृत्यांगना नहीं हैं. उन्होंने कहा, मेरे लिए टीम के एक हिस्से की तरह दिखाई देना बहुत कठिन था. यह मानसिक एवं शारीरिक दोनों ही तरह से चुनौतीपूर्ण था. मैंने वरुण और अन्य कलाकारों के स्तर का नृत्य फिल्म में कभी नहीं किया है. मैंने अपनी फिल्मों में से किसी में भी कभी नृत्य नहीं किया और अचानक मुझे इस प्रोजेक्ट का एक हिस्सा बनने का प्रस्ताव मिला. जब मैं नृत्य कर रही थी, तो मैं सोच रही थी कि काश इसे करने के लिए मैंने और अधिक अभ्यास किया होता. डिज्नी की यह फिल्म 19 जून को रिलीज होगी तथा इसमें रेमो के डांसिंग स्टार धर्मेश येलांदे, लॉरेन गोत्तिलेब, राघव जुयाल एवं पुनीत पाठक भी हैं. श्रद्धा ने बताया कि फिल्म में काम करना उनके लिए जीवन को बदलनेवाला अनुभव रहा है, क्योंकि इसके बाद वह अपनी फिटनेस को लेकर और अधिक सचेत हो गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version