गांधी मैदान में हुए ब्लास्ट के अभियुक्तों का भाजपा शासित राज्यों में कौन था पनाहगार

जदयू का केंद्र से पहला सवालवोट के लिए भाषायी आतंकी बन गये हैं प्रधानमंत्री : नीरजसंवाददाता, पटनाजदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है. उन्होंने पूछा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान चार मार्च, 2014 को नरेंद्र मोदी ने मन से नहीं बल्कि अपने मुख से मुजफ्फरपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 7:05 PM

जदयू का केंद्र से पहला सवालवोट के लिए भाषायी आतंकी बन गये हैं प्रधानमंत्री : नीरजसंवाददाता, पटनाजदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है. उन्होंने पूछा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान चार मार्च, 2014 को नरेंद्र मोदी ने मन से नहीं बल्कि अपने मुख से मुजफ्फरपुर में आयोजित चुनावी सभा में कहा था, राजनीतिक द्वेष में 27 अक्तूबर, 2013 को पटना के गांधी मैदान में आतंकी घटना करायी गयी थी. इस घटना की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) कर रही है, जिसका नियंत्रण भारत सरकार के जिम्मे है. यह सच है कि देश की आतंकी घटनाओं में बिहार पहला राज्य है, जिसमें बिहार पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आतंकियों का स्लीपर सेल ध्वस्त किया. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि गांधी मैदान की आतंकी घटना में शामिल तहसीन अख्तर, हैदर अली, नुमान अंसारी, तौफीक अंसारी घटना के बाद भाजपा शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ के रायपुर में नौ नवंबर, 2014 तक रह रहे थे. केंद्र सरकार के गठन के एक साल पूरा होने के बाद एनआइए ने प्रधानमंत्री द्वारा कही गयी बातों को साबित नहीं किया है. साथ ही इस बात का खुलासा किया है कि गांधी मैदान की आतंकी घटना में शामिल अभियुक्तों को भाजपा शासित प्रदेश में पनाहगार कौन था? नीरज कुमार ने कहा कि बिहार भाजपा के नेता राजनीतिक द्वेष की बात को साबित करें, नहीं तो यह स्पष्ट होगा कि आतंकी घटना पर वोट की सौदेबाजी करनेवाली भाजपा व उनके नेता भाषायी आतंकी हैं और आतंकी घटना में शामिल लोगों का पनाहगार भाजपा शासित प्रदेश है.

Next Article

Exit mobile version