टंकी का ढक्कन टूटने से कोई मर जाये, तो मैं क्या करूं

जयपुर : बाडमेर-जैसलमेर के भाजपा सांसद कर्नल सोनाराम ने बुधवार को कहा कि यदि कोई लड़की पानी की टंकी का ढक्कन टूटने से मर जाये, तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं. बाडमेर में पिछले माह पानी भरने का इंतजार कर रही एक बच्ची पर पानी की टंकी का ढक्कन टूट कर गिर जाने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:06 PM

जयपुर : बाडमेर-जैसलमेर के भाजपा सांसद कर्नल सोनाराम ने बुधवार को कहा कि यदि कोई लड़की पानी की टंकी का ढक्कन टूटने से मर जाये, तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं. बाडमेर में पिछले माह पानी भरने का इंतजार कर रही एक बच्ची पर पानी की टंकी का ढक्कन टूट कर गिर जाने से उसकी मौत हो गयी थी. सांसद ने कहा, यदि ऐसी घटना में किसी बच्ची की मृत्यु हो जाये, तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं. हालांकि, बाद में उन्होंने कहा, ”मेरे बयान का अर्थ किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है. मैं बिल्कुल सामान्य व्यक्ति की भांती कह रहा हूं ऐसी किसी घटना में मौत होने पर मेरी क्या भूमिका हो सकती है.” सांसद ने स्पष्ट शब्दोंं में यह कहा कि सरकार पानी की समस्या के निवारण के लिये प्रतिबद्ध है और इस दिशा में प्रयास कर रही है.भाषा कुंजअर्पणा प्रादे5805271715 दि

Next Article

Exit mobile version