ई गुरुकुल के छात्रों ने फिर लहराया परचम

पटना. 15 वर्षों के लंबे इतिहास को दोहराते हुए इस साल भी ईगुरुकुल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. सीबीएसइ बारहवीं की परीक्षा में भी ईगुरुकुल के छात्र न केवल ईगुरुकुल में अव्वल रहे बल्कि अपने विद्यालयों में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त किये. स्नेहा पटेल ने 92 प्रतिशत, ज्योति शंकर, ऋषभ प्रकाश आदि ने 90 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:07 PM

पटना. 15 वर्षों के लंबे इतिहास को दोहराते हुए इस साल भी ईगुरुकुल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. सीबीएसइ बारहवीं की परीक्षा में भी ईगुरुकुल के छात्र न केवल ईगुरुकुल में अव्वल रहे बल्कि अपने विद्यालयों में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त किये. स्नेहा पटेल ने 92 प्रतिशत, ज्योति शंकर, ऋषभ प्रकाश आदि ने 90 प्रतिशत, अपूर्वा राय, शिवम ज्योति, सुप्रिया आनंद ने 85 प्रतिशत से अधिक तथा इसके अलावा 70 प्रतिशत छात्रों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त किया. दिलकश खान, प्रियांश पाण्डेय तथा प्रिया रानी ने 80 प्रतिशत अंक लाये. इस प्रकार ईगुरुकुल ने इतिहास के पन्नों में पुन: नया अध्याय जोड़ दिया. ईगुरुकुल के मुख्य निदेशक ई संजय शरण मिश्र एवं निदेशक डॉ ज्योत्सना मिस्र ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. जेइइ मेन की परीक्षा में भी छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. 40 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की, जिनमें अभिषेक कुमार, राहुल, संदीप, पीयुष और विवेक प्रमुख हैं.

Next Article

Exit mobile version