दूध से अधिक शराब की हो रही खपत : सीमा सक्सेना
पटना. रालोसपा की राष्ट्रीय सचिव सीमा सक्सेना ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार शराब की बिक्री पर ज्यादा जोर दे रही है. राज्य में दूध से अधिक शराब की खपत हो रही है. शराब पीनेवाले की संख्या लगातार बढ़ रही है. सीमा सक्सेना ने कहा कि राज्य की 8463 पंचायतों में 9275 शराब की दुकानें […]
पटना. रालोसपा की राष्ट्रीय सचिव सीमा सक्सेना ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार शराब की बिक्री पर ज्यादा जोर दे रही है. राज्य में दूध से अधिक शराब की खपत हो रही है. शराब पीनेवाले की संख्या लगातार बढ़ रही है. सीमा सक्सेना ने कहा कि राज्य की 8463 पंचायतों में 9275 शराब की दुकानें हैं. हर पंचायत में एक से अधिक शराब की दुकान है. अगर दूध की खपत की चर्चा की जाये तो राज्य में 13 लाख लीटर दूध प्रतिदिन सुधा जुटाती है. इसके विपरीत राज्य में प्रतिदिन 81 लाख 66 हजार 890 लीटर देशी शराब की खपत होती है.