‘हम’ की कार्यकारिणी का गठन

हम ने जारी किया टॉल फ्री नंबर 180030006606, मिस्ट कॉल कर बन सकते हैं सदस्यसंवाददाता, पटना हिंदुस्तानी आवाम मोरचा (हम) के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने बुधवार को पार्टी की नयी कार्यकारिणी का एलान किया. हम पार्टी में अब एक अध्यक्ष के अलावा 14 उपाध्यक्ष, 33 महासचिव, एक कोषाध्यक्ष सह प्रवक्ता, पांच प्रवक्ता, 32 सचिव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 10:06 PM

हम ने जारी किया टॉल फ्री नंबर 180030006606, मिस्ट कॉल कर बन सकते हैं सदस्यसंवाददाता, पटना हिंदुस्तानी आवाम मोरचा (हम) के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने बुधवार को पार्टी की नयी कार्यकारिणी का एलान किया. हम पार्टी में अब एक अध्यक्ष के अलावा 14 उपाध्यक्ष, 33 महासचिव, एक कोषाध्यक्ष सह प्रवक्ता, पांच प्रवक्ता, 32 सचिव, नौ संगठन सचिव, नौ संयुक्त सचिव और 19 कार्यकारिणी के सदस्य बनाये गये हैं. हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने अपने आवास पर बुधवार को कार्यकारिणी की लिस्ट जारी की. इसके अलावा उन्होंने हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की. हम के द्वारा एक टॉल फ्री नंबर (180030006606) भी जारी किया गया. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति मिस्ड कॉल करके हम की सदस्यता ले सकता है. हम के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी के नेतृत्व में पार्टी मजबूती उतरेगी. सभी प्रमंडलों व जिलों में पार्टी का प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है. हम की कार्यकारिणी व टॉल फ्री नंबर के एलान के मौके पर पूर्व मंत्री वृषिण पटेल और पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version