मुख्यमंत्री से मिला बिहटा के किसानों का शिष्टमंडलकिसानों को मिले अधिक से अधिक मुआवजा : सीएमसंवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहटा से मिलने आये किसानों को भरोसा दिलाया कि किसानों को जमीन का उचित मुआवजा मिलेगा. किसानों की सहमति मिलने के बाद उसकी जमीन ली जायेगी. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर किसानों को क्षति नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में बिहटा के किसानों के आये शिष्टमंडल ने किसानों की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित का ध्यान रखेगी और भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध किसानों को नियमानुसार अधिक -से -अधिक मुआवजा की राशि मिले इस दिशा में कार्रवाई करेगी. उन्होंने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और राजस्व व भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी को निर्देश दिया कि भूमि अधिग्रहण के विरुद्ध मुआवजा का भुगतान तत्काल कराने की व्यवस्था की जाये. किसानों के हित को ध्यान में रख कर आवश्यक जांच -पड़ताल कर किसानों को अधिक- से -अधिक नियमानुसार भुगतान कराये जाने की कार्रवाई की जायेगी. इस पर व्यास जी ने मुख्यमंत्री को बताया कि मुआवजा के भुगतान के लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी से साथ आये बिहटा के किसानों का नेतृत्व अमहरा पंचायत के मुखिया आनंद कुमार, किसान नेता अजीत शर्मा व कर्मकेश्वर ने किया. इनके साथ 11 अन्य किसान भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे. किसान मुख्य रूप से राज्य सरकार द्वारा चार विभिन्न परियोजनाओं के लिए अलग-अलग तिथि को अधियाचना निर्गत कर भूमि अधिग्रहण किये जाने की कार्रवाई की जा रही है.
किसानों के हित का पूरा ख्याल रखेगी सरकार : नीतीश / लीड
मुख्यमंत्री से मिला बिहटा के किसानों का शिष्टमंडलकिसानों को मिले अधिक से अधिक मुआवजा : सीएमसंवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहटा से मिलने आये किसानों को भरोसा दिलाया कि किसानों को जमीन का उचित मुआवजा मिलेगा. किसानों की सहमति मिलने के बाद उसकी जमीन ली जायेगी. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement