केंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धि महज छलावा: सतीश
पटना. प्रदेश जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अभियान प्रभारी सतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर चलाये जा रहे कार्यक्रम को महज छलावा, आंकड़ों का भ्रमजाल, लफ्फाजी व कोरा बकवास बताया है. पूर्व विधायक श्री कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने […]
पटना. प्रदेश जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अभियान प्रभारी सतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर चलाये जा रहे कार्यक्रम को महज छलावा, आंकड़ों का भ्रमजाल, लफ्फाजी व कोरा बकवास बताया है. पूर्व विधायक श्री कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने जितने भी वायदे किये सभी लापता हो गये. जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है. किसान, नौजवान सभी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. महंगाई बढ़ने से आम लोग परेशान हैं. अमीरों के लिए अच्छे दिन आये तो गरीबों के लिए बुरे दिन. मोदी के गुणगान में व्यस्त बिहार के भाजपायियों को बिहारियों से कोई मतलब नहीं है. आज बिहार नीतीश कुमार की बदौलत आगे बढ़ रहा है. केंद्र की बेरुखी के बाद भी बिहार आगे बढ़ रहा है. विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता भाजपा को धूल चटा देगी.