एएनएम की अनुपस्थिति पर हंगामा
संवाददाता,पटना न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में तैनात एएनएम रीता कुमारी अचानक ड्यूटी छोड़ कर चली गयीं. इसी बीच टीकाकरण के लिए आये बच्चों के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामला बिगड़ता देख नर्स से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया,लेकिन इसी बीच नर्स वहां पहुंच गयी. उसने बताया कि वह परिसर में ही थी. […]
संवाददाता,पटना न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में तैनात एएनएम रीता कुमारी अचानक ड्यूटी छोड़ कर चली गयीं. इसी बीच टीकाकरण के लिए आये बच्चों के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामला बिगड़ता देख नर्स से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया,लेकिन इसी बीच नर्स वहां पहुंच गयी. उसने बताया कि वह परिसर में ही थी. अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने कहा कि टीकाकरण में संबंधित नर्स की ड्यूटी है और वहां बच्चों की भीड़ रहती है. आज भी नर्स के गायब होने के कारण मरीजों को परेशानी हुई,लेकिन बाद में इसे ठीक कर लिया गया. एएनएम को वार्निंग देकर एक मौका दिया गया है.