profilePicture

पीएमसीएच : घरेलू हिंसा-रेप पीडि़ता के लिए होगा वन स्टॉप सेंटर

– समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर पीएमसीएच में चिह्नित हुआ जगह – अस्पताल प्रशासन ने अनुमति के लिए भेजा विभाग को फाइल संवाददाता, पटना समाज कल्याण विभाग के दिशा-निर्देश पर पीएमसीएच प्रशासन ने स्त्री विभाग के ऊपर वन स्टॉप सेंटर खोलने के लिए जगह चिह्नित किया है, जहां घरेलू हिंसा व रेप पीडि़ता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 10:06 PM

– समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर पीएमसीएच में चिह्नित हुआ जगह – अस्पताल प्रशासन ने अनुमति के लिए भेजा विभाग को फाइल संवाददाता, पटना समाज कल्याण विभाग के दिशा-निर्देश पर पीएमसीएच प्रशासन ने स्त्री विभाग के ऊपर वन स्टॉप सेंटर खोलने के लिए जगह चिह्नित किया है, जहां घरेलू हिंसा व रेप पीडि़ता को एक ही छत के नीचे इलाज के साथ-साथ उनकी अन्य परेशानियों का निदान किया जायेगा. बुधवार को इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिख कर अनुमति मांगी है कि इस जगह को समाज कल्याण विभाग को दिया जाये या नहीं. विभाग से अनुमति मिलने के तुरंत बाद सेंटर को खोल दिया जायेगा और इसका फायदा पीडि़त महिला व लड़कियों को मिलेगा. क्या होगा वन स्टॉप सेंटर में सेंटर में ऐसी महिलाओं की काउंसेलिंग और उनके साथ हुई घटना की फाइल बनायी जायेगी. ऐसा करने से जब मामला पुलिस के माध्यम से कोर्ट जायेगा, तो उसमें मदद मिलेगी. इसके लिए उनके पुनर्वास की भी व्यवस्था होगी. इस ऑफिस में काउंसेलर होंगी. सेंटर के माध्यम से साप्ताहिक रिपोर्ट विभाग को जायेगी और इस ऑफिस के माध्यम से महिलाओं को न्याय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. कोट समाज कल्याण विभाग से वन स्टॉप सेंटर खोलने के लिए पत्र आया था, जिसके बाद जगह का चयन कर विभाग से अनुमति मांगी गयी है. जैसे ही अनुमति मिल जायेगी हम समाज कल्याण विभाग को पत्र लिख कर सूचित कर देंगे और वह अपना ऑफिस यहां खोल पायेंगे. डॉ सुधांशु सिंह, उपाधीक्षक, पीएमसीएच

Next Article

Exit mobile version