एसएमएस से भी छोड़ सकेंगे गैस सब्सिडी

सब्सिडी छोड़ने का विकल्प चुनना हुआ आसान संवाददाता,पटना गैस सब्सिडी छोड़ने का विकल्प चुनना अब और भी आसान हो गया है. उपभोक्ता एसएमएस के माध्यम से भी गैस सब्सिडी छोड़ने का विकल्प चुन सकते हैं. इसके लिए अलग-अलग कंपनियों के ग्राहकों को एसएमएस करना होगा. गैस उपभोक्ताओं को मोबाइल एसएमएस के मैसेज बॉक्स में जाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 10:06 PM

सब्सिडी छोड़ने का विकल्प चुनना हुआ आसान संवाददाता,पटना गैस सब्सिडी छोड़ने का विकल्प चुनना अब और भी आसान हो गया है. उपभोक्ता एसएमएस के माध्यम से भी गैस सब्सिडी छोड़ने का विकल्प चुन सकते हैं. इसके लिए अलग-अलग कंपनियों के ग्राहकों को एसएमएस करना होगा. गैस उपभोक्ताओं को मोबाइल एसएमएस के मैसेज बॉक्स में जाकर अंग्रेजी में गिव इट अप लिख कर संबंधित नंबर पर एसएमएस कर देना होगा. इसके अलावा गैस उपभोक्ता माइक्रोसाइट्स ट८छढॠ.्रल्ल या ॅ्र५्र३४स्र.्रल्ल और वेबसाइट्स ६६६.ीुँं१ं३ॅं२.ूङ्मे, ६६६.्रल्लल्लिंी.ूङ्म.्रल्ल या ६६६.ँस्रॅं२.ूङ्मे के माध्यम से भी सब्सिडी छोड़ने का विकल्प चुन सकते हैं. एसएमएस के माध्यम से सब्सिडी छोड़ने का विकल्प इस प्रकार है. भारत गैस : ॠकश्एकळवढ – 7738299899एचपी गैस : ॠकश्एकळवढ – 9766899899इंडेन : ॠकश्एकळवढ – 8130792899

Next Article

Exit mobile version