तंबाकू दुकानदारों पर नहीं हुई छापेमारी, टीम को नहीं मिला पुलिस बल व मजिस्ट्रेट
पटना. तंबाकू बेचनेवाले दुकानदारों को बुधवार को राहत दी गयी है. छापेमारी के लिए बनी टीम दिन भर जिला नियंत्रण कक्ष में बैठी रही है. लेकिन, उनको मजिस्ट्रेट व पुलिस बल नहीं मिल पाया. ऐसे में टीम छापेमारी करने नहीं गयी. जानकारी के मुताबिक टीम के साथ डंडा पुलिस को भेजा जाता है. पहले दिन […]
पटना. तंबाकू बेचनेवाले दुकानदारों को बुधवार को राहत दी गयी है. छापेमारी के लिए बनी टीम दिन भर जिला नियंत्रण कक्ष में बैठी रही है. लेकिन, उनको मजिस्ट्रेट व पुलिस बल नहीं मिल पाया. ऐसे में टीम छापेमारी करने नहीं गयी. जानकारी के मुताबिक टीम के साथ डंडा पुलिस को भेजा जाता है. पहले दिन हुई छापेमारी में हुई परेशानी के बाद टीम ने बंदूकधारी पुलिस की मांग की है. अभिहित पदाधिकारी मुख्यालय मुकेश जी कश्यप ने बताया कि आज छापेमारी नहीं हो पायी है. लेकिन, गुरुवार से अभियान तेजी से चलेगा और वैसे सभी दुकानदारों पर छापा मारा जायेगा, जिनको पहले से चिह्नित किया गया है.